टोइफा में हनी सिंह का पानी, पानी, पानी गूंजेगा तो दूसरे सितारे इस मंच पर थिरकेंगे। दुबई के स्पोर्ट्स सिटी में होने वाले इस कार्यक्रम की उलटी गिनती शुरू हो गई है। यह समारोह श्रेषा घोषाल के लिए भी खास होगा।
श्रेया घोषाल के गाने पिंगा और मोहे रंग दो लाल को श्रेष्ठ प्लेबैग सिंगर के रूप में नामांकित किया गया है। दोनों ही गाने फिल्म बाजीराव मस्तानी के हैं। उनके गानों को नामांकन मिलने से श्रेया बहुत खुश हैं और उम्मीद कर रही हैं कि इस बार श्रेष्ठ गायिका का अवॉर्ड वही जीतेंगी। श्रेया ने कहा, मुझे अच्छा लग रहा है कि दो गानों को नामांकन मिला है। दोनों ही गानों की मिठास ने लोगों को आकर्षित किया है और मुझे अच्छा लगेगा कि यदि मैं इस अवॉर्ड की हकदार होती हूं।