Advertisement

छेड़खानी के आरोप हिंदू-विरोधी ताकतों की साजिश: अभिजीत

अपने बयानों से अक्‍सर विवादों में रहने वाले बाॅलीवुड के गायक अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ मुंबई में एक महिला ने दुर्व्‍यवहार और छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना कल रात मुंबई के अंधेरी उपनगर स्थित लोखंडवाला में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हुई। अभिजीत समारोह में आयोजक के तौर पर उपस्थित थे।
छेड़खानी के आरोप हिंदू-विरोधी ताकतों की साजिश: अभिजीत

ओशीवारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुभाष खानविलकर ने कहा जब कार्यक्रम चल रहा था तब महिला खड़ी हो गई और उसकी वजह से पीछे बैठे लोगों को आगे मंच नजर नहीं आ रहा था। लोगों ने हल्ला करना शुरू किया लेकिन जब महिला ने नहीं सुना तो अभिजीत ने पहल कर उसे बैठने के लिए कहा। खानविलकर ने महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से कहा महिला जिस जगह खड़ी थी, उसे वहां से हटाने की कोशिश में अभिजीत ने कथित तौर पर उसे गलत तरीके से छुआ और पकड़ा। आरोप हैं कि अभिजीत ने महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। जब महिला ने विरोध किया तो उन्होंने उसे गाली देना शुरू कर दिया। 

उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354-ए :यौन उत्पीड़न:, 504 :शांति भंग करने के लिए उकसावे के इरादे से जानबूझकर अपमान करना: और 34 के तहत आज तड़के गायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पाकिस्‍तानी गायकों के विरोध का नतीजा: अभिजीत 

उधर, अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में अभिजीत ने कहा कि उनके खिलाफ शिकायत हिंदू विरोधी ताकतों ने दर्ज कराई है जिन्हें वह अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने कहा भीड़ को नियंत्रित करना होता है। उन्‍होंने कहा, चूकि मैंने पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया हम इस हिंदू दुर्गा पूजा में हिंदू ताकतों...आतंकवादी खतरों तथा तोड़फोड़ को लेकर अवगत थे। हर दिन यहां लाखों लोग आते हैं. मैं तो आने वाले भक्तों और वीआईपी लोगों को देखने में व्यस्त था। 

 

- एजेंसी इनपुट 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad