ओशीवारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुभाष खानविलकर ने कहा जब कार्यक्रम चल रहा था तब महिला खड़ी हो गई और उसकी वजह से पीछे बैठे लोगों को आगे मंच नजर नहीं आ रहा था। लोगों ने हल्ला करना शुरू किया लेकिन जब महिला ने नहीं सुना तो अभिजीत ने पहल कर उसे बैठने के लिए कहा। खानविलकर ने महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से कहा महिला जिस जगह खड़ी थी, उसे वहां से हटाने की कोशिश में अभिजीत ने कथित तौर पर उसे गलत तरीके से छुआ और पकड़ा। आरोप हैं कि अभिजीत ने महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। जब महिला ने विरोध किया तो उन्होंने उसे गाली देना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354-ए :यौन उत्पीड़न:, 504 :शांति भंग करने के लिए उकसावे के इरादे से जानबूझकर अपमान करना: और 34 के तहत आज तड़के गायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पाकिस्तानी गायकों के विरोध का नतीजा: अभिजीत
उधर, अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में अभिजीत ने कहा कि उनके खिलाफ शिकायत हिंदू विरोधी ताकतों ने दर्ज कराई है जिन्हें वह अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने कहा भीड़ को नियंत्रित करना होता है। उन्होंने कहा, चूकि मैंने पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया हम इस हिंदू दुर्गा पूजा में हिंदू ताकतों...आतंकवादी खतरों तथा तोड़फोड़ को लेकर अवगत थे। हर दिन यहां लाखों लोग आते हैं. मैं तो आने वाले भक्तों और वीआईपी लोगों को देखने में व्यस्त था।
- एजेंसी इनपुट