Advertisement

इस बार चीन भागेगी हैप्पी

चाइना प्रोडक्ट डाउन-डाउन के कितने भी नारे लगा लो, लेकिन यह सच है कि हिंदी फिल्मों के लिए चीन नया बाजार बन कर उभरा है। दंगल की सफलता ने इसे साबित भी कर दिया है।
इस बार चीन भागेगी हैप्पी

ट्यूबलाइट में चीन की अभिनेत्री जूजू थीं। दंगल ने चीन में बहुत सारे पैसे कमाए हैं। तो चीन से दोस्ती भुनाने के लिए इस बार हैप्पी चीन भाग जाएगी। खबर है कि हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वेल आने वाला है। स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है। लेकिन इससे भी खास बात यह है कि इस बार डायना पैंटी की जगह सोनाक्षी हैप्पी की भूमिका में होंगी।

सोनाक्षी ने भी इस रोल के लिए हामी भर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो आदित्य रॉय कपूर अभय देओल की जगह दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग चीन में होगी। इस फिल्म के पहले भाग की कुछ हिस्से की शूटिंग पाकिस्तान में की गई थी। यह बॉर्डर न सही वो बॉर्डर सही। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad