Advertisement

अकेली खुश हैं सोनम कूपर

आएशा और आय हेट लव स्टोरी जैसी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर का फिलहाल शादी करने का कोई इरादा नहीं है।
अकेली खुश हैं सोनम कूपर

नायिकाओं से एक सवाल आम होता है, ‘शादी कब कर रही हैं’ सोनम भी आजकल इसी सवाल से दो-चार हो रही हैं। फैशन डिजायनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के डिजायन किए गए दुल्हन के परिधान पहन कर रैंप पर वॉक करने आईं सोनम ने कहा, ‘वह अकेलेपन का आनंद ले रही हैं।’

 

शादी की योजना के बारे में पूछे जाने पर सोनम ने कहा कि उन्हें दुल्हन के यह परिधान पहन कर अच्छा लग रहा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह शादी के लिए भी तैयार हैं। उनका कहना था कि शादी के बजाय उनसे परिधानों के बारे में पूछा जाए।

 

आनंद एल राय की फिल्म रांझणा में वाराणसी में शूटिंग करने वाली अभिनेत्री ने बताया, परंपरागत दुल्हन के परिधान पहनने और अबु जानी, संदीप खोसला के लिए रैंप पर वॉक करने का उनका सपना पूरा हुआ। मैं वाराणसी दुल्हन बनी और यह शहर मेरे दिल के करीब है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad