Advertisement

सेरोगेसी की मदद से तुषार कपूर बन गए पापा

तुषार कपूर फिल्मों में भले ही कुछ खास न कर पाएं हों लेकिन सामाजिक तौर पर उन्होंने एक ऐतिहासिक काम किया है। तुषार ने सेरोगेसी (किराए की कोख) और इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आइवीएफ) तकनीक का सहारा लेकर एक बच्चे के पिता बन गए हैं।
सेरोगेसी की मदद से तुषार कपूर बन गए पापा

तुषार ने कहा, मैं पिता बनने पर रोमांचित हूं। पिता बनने की इच्छा काफी दिनों से मेरे दिल और दिमाग में हिलोरें मार रही थी। उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, लक्ष्य के बारे में मैं शब्दों में बया नहीं कर सकता। अब वह मेरी जिंदगी में खुशी की बहुत बड़ी वजह है।

तुषार के माता-पिता शोभा और जितेन्द्र कपूर ने भी परिवार के नए सदस्य के आगमन पर खुशी का इजहार किया है। शोभा ने कहा, लक्ष्य के दादा-दादी बनने पर हम लोग काफी उत्साहित हैं और तुषार के निर्णय का पूरी तरह समर्थन करते हैं। निश्चित रूप से यह एक बड़ा आशीर्वाद है और हमारे जिंदगी का एक रोमांचक क्षण।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad