फिल्म बागी में एक्शन सीन के लिए टाइगर को प्रशिक्षण देने वाले भारद्वाज टाइगर श्रॉफ से बहुत खुश हैं। यह भारद्वाज की पहली फिल्म है। बागी के एक्शन के ट्रेलर देख कर दर्शक अभी से अभिभूत हैं।
भारद्वाज ने टाइगर के बारे में कहा, वह अब मेरे परिवार के सदस्य की तरह है। मुझे उनमें सबसे अच्छी बात उनकी ईमानदारी लगती है। नई पीढ़ी में वह सबसे अच्छे अभिनेता हैं। फिल्म में टाइगर ने मार्शल आर्ट के एक प्रकार कलारीपयट्टू सीखा है।
एजेंसी इनपुट