Advertisement

अब रनबीर करेंगे 'तमाशा'

हर किसी की तरक्की में किसी न किसी शख्स का योगदान रहता है। बॉलीवुड के ‘रॉकस्टार’ रनबीर कपूर की तरक्की में निर्देशक इम्तियाज अली और गीतकार इरशाद कामिल का योगदान है।
अब रनबीर करेंगे 'तमाशा'

रनबीर स्वीकार करते हैं कि फिल्म जगत में उनकी सफलता में अपार योगदान इ‌म्तियाज अली और इरशाद कामिल का है। रनबीर कहते हैं कि ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में मैंने जो कुछ पाया उसका श्रेय इम्तियाज और इरशाद को ही जाता है।  ‘

रॉकस्टार’ फिल्म में रनबीर को एक कॉलेज स्टूडेंट, एक रॉकस्टार और उसकी प्रेम कहानी को दर्शकों और फिल्म आलोचकों ने खूब सराहा था। जल्द ही रनबीर इम्तियाज के साथ ‘तमाशा’ में फिर से दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण होंगी।

‘तमाशा’ में नई तरह की रनबीर के लिए चुनौतियां हैं। 2011 में ‘रॉकस्टार’ की सफलता के बाद रणबीर और इम्तियाज की यह दूसरी फिल्म होगी।

गौरतलब है कि इम्तियाज के साथ दीपिका की भी यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वे उनके साथ ‘लव आजकल’ कर चुकी हैं। ‘तमाशा’ के निर्देशक इम्तियाज अली कहते हैं कि रणबीर कपूर अभिनीत उनकी आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म अभिनय और कहानी बयां करने के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण है।

इम्तियाज कहते हैं कि मुझे लगता है कि हिंदी फिल्में किसी और चीज से ज्यादा एक खास तरह की नैतिकता को साथ लेकर चलती है, जो हमारे समाज का एक हिस्सा है। इसलिए वे मानते हैं कि भारतीय फिल्में संगीत प्रधान होती हैं और वे हमारे समाज में मौजूद नैतिक सोच पर आधारित होती हैं।

फिल्म बनाने के बारे में  इम्तियाज कहते हैं कि वास्तव में मैं अपनी फिल्मों को बनाने के दौरान और उनके बन जाने के बाद उन्हें जांचता रहता हूं कि वे अपनी नैतिक मूल्यों से कहीं भटकें नहीं क्योंकि मुझे मालूम है कि कई लोग इसे देखते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad