Advertisement

एप्पल का विज्ञापन करने वाले पहले भारतीय बने एआर रहमान

आजकल संगीतकार एआर रहमान की एक सेल्फी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सेल्फी का चर्चा एप्पल कंपनी तक पहुंचा...
एप्पल का विज्ञापन करने वाले पहले भारतीय बने एआर रहमान

आजकल संगीतकार एआर रहमान की एक सेल्फी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सेल्फी का चर्चा एप्पल कंपनी तक पहुंचा और उसी की बदौलत अब रहमान अब एप्पल कंपनी का प्रचार करेंगे।

रहमान को संगीत के साथ-साथ फोटोग्राफी का भी शौक है और वह कभी-कभी इसमें भी हाथ आजमाते रहते हैं। पिछले दिनों रहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड वॉइट सेल्फी पोस्ट की।


 

देखते ही देखते यह सेल्फी चर्चा का विषय बन गई। उन्होंने यह सेल्फी एप्पल के ही आइफोन एक्स से ली थी। इस तस्वीर को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया था। रहमान की इस तस्वीर को श्रेष्ठ तस्वीरों में चुना गया। अब यही तस्वीर एप्पल अपने फोन के प्रचार के लिए इस्तेमाल करेगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad