Advertisement

कमाई के मामले में अक्षय ने सलमान खान को छोड़ा पीछे, एक साल में की बंपर कमाई

दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मेल ऐक्टर्स की टॉप 10 लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में सुपरस्टार...
कमाई के मामले में अक्षय ने सलमान खान को छोड़ा पीछे, एक साल में की बंपर कमाई

दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मेल ऐक्टर्स की टॉप 10 लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में सुपरस्टार शाहरुख खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ते हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और दबंग सलमान खान का नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में एक फिर से शुमार हो गया है।

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैग्जीन्स में से एक फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट में साल 2018 के सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले मेल ऐक्टर्स की सूची जारी की है जिसमें अक्षय कुमार सातवें नंबर पर जबकि सलमान खान नौवें नंबर पर हैं।

ये है दोनों बॉलीवुड स्टार्स की कमाई

‘गोल्ड’ स्टारर अक्षय कुमार की सालाना कमाई 40.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी 283 करोड़ रुपये है जबकि सलमान खान की कमाई 38.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी 269 करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉर्ज क्लूनी।

इस लिस्ट में भी शामिल है अक्षय और सलमान का नाम

गौरतलब है कि पिछले महीने दुनिया के 100 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले एन्टर्टेनर्स की एक लिस्ट जारी की गई थी और इसमें भी अक्षय कुमार और सलमान खान ने अपनी जगह बनायी थी। इस लिस्ट में अक्षय जहां 76वें पोजिशन पर थे वहीं भारत स्टार सलमान खान 82वें नंबर पर।

यहां देखें टॉप-10 मेल एक्टर्स की लिस्ट-

 

 

नाम

यूएस डॉलर

रुपये

जॉर्ज क्लूनी

239 मिलियन यूएस डॉलर

1 हजार 672 करोड़ रुपये

ड्वेन जॉनसन

124 मिलियन यूएस डॉलर

867 करोड़ रुपये

रॉबर्ट डाउनी जूनियर

81 मिलियन यूएस डॉलर

566 करोड़ रुपये

क्रिस हेम्सवर्थ

64.5 मिलियन यूएस डॉलर

451 करोड़ रुपये

जैकी चैन

45.5 मिलियन यूएस डॉलर

318 करोड़ रुपये

विल स्मिथ

42 मिलियन यूएस डॉलर

293 करोड़ रुपये

अक्षय कुमार

40.5 मिलियन यूएस डॉलर

283 करोड़ रुपये

ऐडम सैंडलर

39.5 मिलियन यूएस डॉलर

276 करोड़ रुपये

सलमान खान

38.5 मिलियन यूएस डॉलर

269 करोड़ रुपये

क्रिस इवान्स

34 मिलियन यूएस डॉलर

237 करोड़ रुपये

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad