Advertisement

'मनमर्जियां' के इस सीन से आहत हुए सिख, अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में कई सीन को लेकर खासकर...
'मनमर्जियां' के इस सीन से आहत हुए सिख, अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में कई सीन को लेकर खासकर सिगरेट पीने के सीन पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई है। 

फिल्म में फिल्माए गए अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू के सिगरेट पीने वाले सीन के अलावा भी ऐसे कई सीन हैं, जिसे लेकर सीख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं और इन्हीं सीन्स पर सीख समुदाय ने नाराजगी जताई है।

फिल्म में दिखाए गए सीन्स को लेकर मामला बढ़ता देख फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। अनुराग ने अपने इस स्टेटमेंट में लिखा है कि, 'मैं फिलहाल इंडिया से बाहर हूं और मुझे पता चला है कि सिख समुदाय को फिल्म में दिखाए गए स्मोकिंग सीन पर आपत्ति है। ये फिल्म किसी सुमदाय पर नहीं बल्कि एक अकेले व्यक्ति के चॉइस पर है। फिल्म बनाने के लिए हमने हर तरह से सिख लोगों से सलाह मशविरा किया है। उसके बाद ही फिल्म के सीन्स फिल्माए गए हैं।'

अनुराग ने आगे अपने स्टेटमेंट में लिखा, 'जब हम फिल्म में शादी का सीन फिल्मा रहे थे तब हमसे कहा गया कि गुरुद्वारे में नकली शादी नहीं फिल्मा सकते इसलिए हमने गुरुद्वारे में मत्था टेकने वाला सीन ही किया। स्मोकिंग वाला सीन सड़क पर शूट किया गया था, उस समय वहां करीब 150 से ज्यादा लोग थे। उस समय हमने लोगों से पूछा कि इस सीन में कोई आपत्ति तो नहीं है, तो उन्होंने कहा कि बस स्मोक करने से पहले पगड़ी उतारनी होगी। हमने वही बनाया, जो हमने देखा और लोगों से जाना। फिल्म का एक भी सीन बिना गाइडेंस के नहीं फिल्माया गया है। फिर भी अगर किसी की भावनाएं फिल्म की वजह से आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगता हूं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad