Advertisement

फोर्ब्स लिस्ट: कमाई के मामले में दीपिका ने रणवीर को छोड़ा पीछे, जानें किसकी है कितनी कमाई

हर बार की तरह इस साल भी फोर्ब्स इंडिया ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी...
फोर्ब्स लिस्ट: कमाई के मामले में दीपिका ने रणवीर को छोड़ा पीछे, जानें किसकी है कितनी कमाई

हर बार की तरह इस साल भी फोर्ब्स इंडिया ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। साल 2018 के टॉप 100 सबसे अमीर सिलेब्रिटीज की लिस्ट में टॉप यानी नंबर 1 पोजिशन पर हैं दबंग खान। इस लिस्ट में टॉप पर जो अन्य सिलेब्रिटीज हैं, उनमें विराट कोहली, अक्षय कुमार दीपिका पादुकोण, महेन्द्र सिंह धोनी जैसे सिलेब्रिटीज शामिल हैं। खास बात ये है कि इस लिस्ट में बॉलीवुड की कई जोड़ियों और एक ही परिवार के दो सदस्यों ने भी लिस्ट में जगह बनाई है।

दीपिका ने रणवीर को छोड़ा पीछे

फोर्ब्स की इस लिस्ट में न्यूली वेड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है। दीपिका ने कमाई के मामले में रणवीर को पीछे छोड़ दिया है। 112.08 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दीपिका लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। वहीं रणवीर सिंह 8वें नंबर पर। उनकी 2017-18 में कमाई 84.67 करोड़ रही।

विराट कोहली से पीछे रह गई अनुष्का

इसी तरह लिस्ट में अनुष्का विराट कोहली से पीछे रह गई हैं। तो आलिया भट्ट रणबीर कपूर पर भारी पड़ी हैं। वहीं, सैफ भी करीना से पीछे हैं। इस लिस्ट में एक ही परिवार के दो लोग भी शामिल हैं। अमिताभ बच्चन बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुके हैं। वहीं, अनिल कपूर भी बेटी सोनम पर भारी पड़े हैं।

इस लिस्ट में 7वें से 49वें नंबर पर पहुंची प्रियंका

प्रियंका साल 2017 में फोर्ब्स की इस लिस्ट में 7वें नंबर पर थीं, जबकि इस बार उनकी यह रैंकिंग काफी नीचे खिसक गई है और वह 49वें पोजिशन पर आ चुकी हैं। प्रियंका की इस साल की सलाना कमाई 18 करोड़ रुपए बताई गई है।

तीसरे से 13वें नंबर पर पहुंचे शाहरुख

कुछ ऐसा ही हाल है शाहरुख खान का, जो पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 भारतीय सिलेब्रिटीज की लिस्ट में शाहरुख तीसरे नंबर पर थे, जबकि इस साल खिसक कर वह 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जहां उनकी कुल कमाई साल 2018 में 56 करोड़ बताई जा रही है। 

 ये हैं फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने वाले इस साल के टॉप-10 भारतीय सिलेब्रिटीज-  

- सलमान खान, जो फोर्ब्स की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। खान 253.25 करोड़ की सालाना कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं। पिछले साल उनकी कमाई 232.83 करोड़ बताई गई थी।

- दूसरे नंबर पर हैं क्रिकेटर विराट कोहली, जो 228.09 करोड़ की कमाई कर सबसे अमीर सिलेब्रिटीज में शामिल हो गए हैं। पिछले साल उनकी कमाई का यह आकड़ा 100.72 करोड़ रुपये था। 

- तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार, जिसकी इस साल की सलाना कमाई 185 करोड़ बताई गई है। पिछले साल की कमाई 98.25 करोड़ बताई गई थी।

- चौथे नंबर पर छाई हैं दीपिका पादुकोण, जो इस साल 112.80 करोड़ की कमाई कर इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जबकि पिछले साल उनकी कमाई मात्र 59.45 करोड़ रुपये बताई गई थी।

- पांचवें नंबर पर हैं क्रिकेट स्टार महेन्द्र सिंह धोनी, जिनकी सलाना कमाई 101.77 करोड़ रुपये है जबकि पिछले साल उनकी कमाई 63.77 करोड़ रुपये रही।

- छठे नंबर हैं आमिर खान, जिन्होंने इस साल 97.50 करोड़ रुपए की कमाई कर इस लिस्ट में जगह बनाई है। पिछले साल उनकी कमाई की बात करें तो यह केवल 68.75 करोड़ रुपये था।

- इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट अमिताभ बच्चन, जिनकी इस साल की कमाई 96.17 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो पिछले साल की तुलना में डबल से भी ज्यादा है। पिछले साल बिग-बी की कुल कमाई मात्र 40.00 करोड़ रुपये बताई गई थी।

- आठवें नंबर हैं रणवीर सिंह, जिनकी कुल कमाई 84.67 करोड़ रुपए बताई गई है। पिछले साल उनकी सलाना कमाई केवल 62.63 करोड़ रुपये थी।

- नौवें नंबर पर हैं सचिन तेंदुलकर, जिनकी सलाना कमाई 80 करोड़ रुपये है। पिछले साल उनकी सलाना कमाई ज्यादा यानी 82.50 करोड़ रुपये थी।

- दसवें नंबर पर हैं अजय देवगन, जिन्होंने इस साल 74.50 करोड़ रुपये की कमाई कर फोर्ब्स में यह जगह बनाई है। पिछले साल यह कमाई केवल 48.83 करोड़ रुपये थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad