दो साल पहले की चर्चित फिल्म बाहुबली का दूसरा और अंतिम भाग अगले महीने लोगों के सामने होगा और इसके साथ ही यह राज भी खुल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। मगर इससे पहले इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का करीब ढाई मिनट का वीडियो आज सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर छा गया है। बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसे शेयर किया और इसके साथ ही ट्रेलर वायरल हो गया है। ट्रेलर देखकर लगता है कि इस फिल्म का दूसरा भाग पहले के मुकाबले भी बेहद भव्य तरीके से फिल्माया गया है। तो आप भी इस ट्रेलर को देखिये और फिल्म की रिलीज का इंतजार कीजिये।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    