ग्रैमी अवॉर्ड हासिल करने वाले बीबर पॉप संगीत के मामले में इतनी कम उम्र में इतनी ऊंचाई तक पहुंचने वाला शायद पहला सितारा ही है। मुंबई में आज होने वाले जस्टिन के इस कॉन्सर्ट को अब तक का सबसे बड़ा और महंगा कॉन्सर्ट माना जा रहा है। इस कॉन्सर्ट के टिकट्स भी हजारों की तादाद में बिके हैं। जस्टिन बीबर अपनी चौथी एलबम ‘पर्पस’ की प्रमोशन के लिए टूर कर रहे हैं और भारत में आने से पहले इसी के सिलसिले में वह दुबई भी गए थे।
इंटरनेशनल पॉप सिंगर ने ट्विटर पर भारत में अपने टूर को लेकर काफी उत्सुकता जताई है और मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि दुबई अद्धितीय है। अगला पड़ाव भारत है। क्या आप तैयार हो?
मां ने बनाया सुपरस्टार
जस्टिन बीबर के आज सुपरस्टार बनने में उनकी मां पैटी मैलेटी का सबसे बड़ा हाथ है। दरअसल जस्टिन को गाने का शौक था और वह अक्सर गाना गाते रहते थे। ऐसे में एक दिन उनकी मां पैटी मैलेटी ने महज 13 साल जस्टिन का यूं ही गाया गया एक गाने का वीडियो बनाया और यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो उस समय इंटरनेट पर कुछ ऐसा छाया कि हर कोई इस गायक का दीवाना हो गया।
जिस दौरान यह वीडियो यू-ट्यूब पर समय बिजनेसमैन स्कूटर ब्रॉन कुछ नए सिंगिंग टैलेंट की खोज में यू-ट्यूब के वीडियो खंगाल रहे थे और तभी उन्होंने जस्टिन का वीडियो देखा। इसके के बाद स्कूटर ब्रॉन उनकी खोज में निकल गए और आखिरकार उन्होंने जस्टिन को ढूंढ निकाला।
फोर्ब्स के आंकड़े
फोर्ब्स के मुताबिक, जस्टिन बीबर ने साल 2016 में अनुमानत: 56 मिलियन डॉलर कमाए। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 362 करोड़ रुपये है।
- 30-ऑल स्टार अलूमनी सूची के तहत 30 अंडर 30 सूची में उनका नाम शामिल है। यह वह सूची है जो 30 साल से कम आयुवर्ग के उन सफल लोगों को जगह देती है जिन्होंने एनर्जी, फाइनेंस, मीडिया, संगीत, रीटेल और कॉर्मस में जबरदस्त सफलता हासिल की हो।
- साल 2016 में सिलेब्रिटी 100 लिस्ट में उनका नाम 26वें नंबर पर था. वैसे पहला नंबर टेलर स्विफ्ट का था जिनकी कमाई 170 मिलियन डॉलर बताई गई थी।
- 30 साल से कम आयु के वे सिलेब्रिटी जो सर्वाधिक कमाई (highest paid) करते हैं, इसमें भी उनका नाम छठे नंबर पर था।
भारत आने पहले बीबर की डिमांड लिस्ट
भारत आने से पहले जस्टिन ने अपनी डिमांड लिस्ट दी थी, जो काफी लंबी है। उन्होंने भारत में रुकने के दौरान अपने लिए कई चीजों की मांग की है, जिनमें एक रॉल्स रॉयस कार, एक निजी विमान, एक हेलीकॉप्टर, जकूजी आदि शामिल हैं। 23 साल के गायक अपने साथ अपनी टेबल टेनिस की टेबल, प्लेस्टेशन, सोफा सेट, एक राजसी कुर्सी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रीजरेटर, वार्डरोब कपबोर्ड और एक मसाज टेबल लेकर आ रहे हैं ताकि वह खाली समय में अच्छे से आराम फरमा सकें।
गौरतलब है कि कॉन्सर्ट के बाद बीबर अगले दो दिन में नई दिल्ली, जयपुर और आगरा जाएंगे। जहां वह ताज महल का दीदार करेंगे। कोल्ड वॉटर, लव योरसेल्फ, बेबी जैसे गीत गाकर पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके बीबर का यह प्रमोशनल टूर 24 सितंबर को टोक्यो (जापान) में खत्म होगा।