Advertisement

जानिये, आखिर क्यों अक्षय कुमार-सायना नेहवाल को मिली नक्सलियों से धमकी

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 11 मार्च को हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद देशभर के लोगों ने शहीदों के परिवारों की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया। मदद करने वालों में अभिनेता अक्षय कुमार और बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल शामिल है, जिन्होंने शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद दी, लेकिन नक्सलियों को ये नागवार गुजरा।
जानिये, आखिर क्यों अक्षय कुमार-सायना नेहवाल को  मिली नक्सलियों से धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी करके अक्षय और सायना के परोपकार पर निशाना साधा है। ऐसा पहली बार है जब नक्सलियों ने किसी सेलिब्रिटी को निशाने पर लिया है। छत्तीसगढ़ के नक्सलियों ने इस प्रेस नोट में अक्षय कुमार और बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की खुलेआम निंदा की है। अक्षय और सायना नेहवाल को धमकी इसलिए मिली है क्योंकि दोनों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद सीआरपीएफ जवानों को आर्थिक मदद दी थी।

प्रेस नोट के अनुसार, नक्सलियों ने इन सितारों को धमकाने के साथ-साथ सीआरपीएफ के शहीद जवानों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है। प्रेस नोट में नक्सलियों ने लिखा-

‘इन्हें देशभक्त नहीं कहा जा सकता। बल्कि देश की गरीब जनता के हत्यारे हैं ये। बस्तर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती गरीब जनता के दमन के लिए की गई है। खूनी कुत्तों को शहीद मानकर सीनियर एक्टर अक्षय कुमार और सायना नेहवाल द्वारा पीजीएलए के हमले में मारे गए जवानों के परिवारों को आर्थिक सहायता की कड़ी निंदा करते हैं। प्रमुख हस्तियों, सीनियर कलाकारों, खिलाड़ियों, सेलिब्रिटी लोगों से अनुरोध है कि वो क्रांतिकारी आंदोलन के पक्ष में खड़े हों। सरकारी पुलिसिया दमन और मानवाधिकार हनन की निंदा करें’

गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने 11 मार्च को सुकमा में नक्सलियों के हमले में मारे गए 25 सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को एक करोड़ 8 लाख यानी हर परिवार को 9-9 लाख की मदद का एलान किया था। वहीं, सायना नेहवाल ने शहीदों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की मदद का एलान किया है।

सुकमा हमले के बाद अक्षय कुमार ने सरकार को सुझाव दिया था कि सीमा या आंतरिक सुरक्षा में ड्यूटी के दौरान शहीद जवानों की जानकारी ऑनलाइन होनी चाहिए। इसका फायदा ये होगा कि कोई भी व्यक्ति शहीद जवान के परिवार की मदद कर पाएगा। राजनाथ सिंह के मंत्रालय ने तुरंत अक्षय के सुझाव को मानकर भारत के वीर’ ऐप लॉन्च किया।

इससे पहले महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाकों में किसानों को ऋण चुकाने को लेकर अक्षय कुमार मदद के लिए आगे आए थे। 90 लाख रुपये अक्षय ने किसानों के लिए दिए थे। अक्षय ने एक कंपनी के ब्रैंड के प्रमोशन के लिए 10 करोड़ की फीस भी आधी कर ली क्योंकि ब्रांड उन किसानों से ही फल लेता है जो सूखे की चपेट में आए. इससे कंपनी को भी नुकसान हुआ।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad