Advertisement

वॉचमैन कहने पर भड़के पहलाज निहलानी ने IIFA को भेजा नोटिस

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने IIFA कार्यक्रम के दौरान उनका मजाक बनाने पर कानूनी नोटिस भेजा है।
वॉचमैन कहने पर भड़के पहलाज निहलानी ने IIFA को भेजा नोटिस

दरअसल, पहलाज निहलानी ने आरोप लगाया है कि IIFA कार्यक्रम के दौरान रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने उनकी तस्वीरों का दुरुपयोग किया है और उन्हें वॉचमैन भी कहा है। इस मामले को लेकर निहलानी ने IIFA को एक नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने आईफा आयोजकों से माफी मांगने के लिए कहा है।

साथ ही, ऐसी हरकत भविष्य में ना करने के वादे की भी मांग की है। निहलानी ने नोटिस में इस बात की भी शिकायत की है कि साल 2016 में भी एक एक्ट के दौरान फरहान अख्तर और शाहिद कपूर ने उन पर अपमानजनक टिप्पणी की थी और ऐसे एकट्स पर रोक लगनी चाहिए।

गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड के चीफ के तौर पर पहलाज निहलानी फिल्मों में अनावश्यक कांट-छांट के लिए जाने जाते हैं। इससे बॉलीवुड भी उनसे नाराज रहता है। इसके पहले आईफा में नेपोटिज्म को लेकर एक और विवाद हो चुका है। जिसमें करण जौहर, सैफ अली खान और वरुण धवन ने नेपोटिज्म को लेकर कंगना का मजाक उड़ाया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad