फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने साफ कर दिया है कि अभी वे राजनीति में कदम नहीं रखने जा रहे हैं। चेन्नै हवाई अड्डे पर उन्होंने कहा कि उनके लिए अभी राजनीति में कदम रखने की कोई जल्दबाजी नहीं है।
आंध्र प्रदेश के मंत्रालयम में श्री राघवेंद्र स्वामी मठ का दौरा करने के बाद 66 साल के सुपर स्टार ने कहा, ‘‘मैं अपने जन्मदिन (12 दिसंबर) के बाद ही अपने प्रशंसकों से मुलाकात करूंगा।’’ वैसे रजनीकांत ने हाल के महीनों में राजनीति में शामिल होने की संभावना के संकेत दिए हैं। एक बार उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की थी कि वे समय आने पर ‘जंग के लिए तैयार रहें ।’ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि व्यवस्था सड़ चुकी है।
मशहूर अभिनेता कमल हासन ने भी हाल के दिनों में अपने संभावित राजनीतिक करिअर का जिक्र किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि रजनीकांत ने राजनीति में दाखिल होने का फैसला कभी किया तो वह रजनीकांत के साथ काम करने के लिए तैयार हैं ।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    