Advertisement

वेवार्ड पाइन्स का रोल चुनौतीपूर्ण है : निम्रत कौर

अभिनेत्री निम्रत कौर ने कहा है कि उन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी फिल्मकार एम नाइट श्यामलन की श्रंखला वेवार्ड पाइन्स की भूमिका का प्रस्ताव इससे जुड़ी चुनौतियों की वजह से स्वीकार किया था। इस साइंस-फिक्शन रोमांचक शृंखला के दूसरे सीजन में निम्रत ने रिबेका येडलीन की भूमिका निभाई थी। इसका प्रसारण इस साल मई से जुलाई तक हुआ था।
वेवार्ड पाइन्स का रोल चुनौतीपूर्ण है : निम्रत कौर

अभिनेत्री ने पीटीआई-भाषा को बताया,  यह एकदम अलग किस्म का शो था। मैं खुद इस तरह के शो नहीं देखती। यह काफी दिलचस्प था। 34 वर्षीय निम्रत ने कहा कि अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट में काम करने के बाद एक साइंस फिक्शन सीरीज में काम करना काफी रोचक था। उन्होंने कहा, अलग तरह की भूमिका और एक अलग साथी कलाकारों के कारण यह चुनौतीपूर्ण था। एयरलिफ्ट का काम खत्म करके मैं तुरंत एक काल्पनिक दुनिया में पहुंच गई। यह बढि़या अनुभव था। वास्तव में यह बहुत मजेदार था।

निम्रत चुनिंदा हिंदी फिल्मों में ही काम करती हैं। उनकी पहली फिल्म द लंच बॉक्स और दूसरी फिल्म एयरलिफ्ट के बीच तीन साल का अंतर रहा।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad