Advertisement

प्रियंका-कंगना ने बदला बॉलीवुड का दस्तूर

ऐसा कम ही होता है जब कोई नायिका किसी दूसरी नायिका की तारीफ करे। लेकिन शायद ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो अब बॉलीवुड की दौड़ में नहीं हैं। उन्होंने हॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बना लिया है।
प्रियंका-कंगना ने बदला बॉलीवुड का दस्तूर

अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि हिंदी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभा कर प्रियंका चोपड़ा और कंगना रणौत ने बॉलीवुड के कारोबार का दस्तूर बदल दिया है। स्लमडॉग मिलियनेयर से पहचान बनाने वाली फ्रीडा ने कहा हिंदी फिल्म उद्योग में इस बदलाव का जमीनी स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने में बहुत प्रभाव पड़ेगा।

फ्रीडा आईफा पुरस्कार के लिए स्पेन आई हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मैं बॉलीवुड में काम नहीं करती लेकिन जब भारतीय फिल्मों की बात आती है तब मैं एक दर्शक के रूप में अपनी राय दे सकती हूं। प्रियंका चोपड़ा मेरी कॉम और कंगना क्वीन जैसी फिल्में कर रही हैं, मैं निश्चित रूप से महसूस करती हूं कि यह एक सकारात्मक संकेत है। दोनों बॉलीवुड का दस्तूर बदल रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad