विश्व हिंदू परिषद ने अभिनेता कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘उत्तमा विलेन’ पर रोक लगाने की बात कही है।
विहिप और कमल हासन के बीच तकरार फिल्म के एक गीत को लेकर है। इस गीत में हिंदू धर्म शास्त्र भगवत पुराण से संवाद लिए गए हैं। विहिप का कहना है कि गीत में ये संवाद तोड़-मरोड़ कर पेश किए गए हैं। जिससे हिंदूओं की भावनाएं आहत होती हैं। फिल्म में कमल हासन स्वयं दानव की भूमिका में हैं।