अभिनय के साथ साथ विनोद खन्ना ने राजनीति में भी हाथ आजमाया। भारतीय जनता पार्टी से 4 बार सांसद रहे। पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो से मुलाकात की और पाकिस्तान से अच्छे रिश्तों की पैरोकारी भी।
फीरोज खान और विनोद खन्ना ने कुर्बानी फिल्म में साथ-साथ काम किया था। यह संयोग ही है कि फीरोज खान की मृत्यु भी 27 अप्रैल को कैंसर से हुई थी।
कद-काठी, अभिनय किसी भी दृष्टि से विनोद खन्ना अपने समकालीन अमिताभ बच्चन से उन्नीस नहीं ठहरते थे। अमर अकबर एंथोनी में दोनों की लड़ाई का दृश्य आज भी दर्शकों के जहन में जिंदा है।