Advertisement

पिछले 24 घंटे में भारत में मिले 12,249 कोरोना वायरस के मामले, 13 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के 12,249...
पिछले 24 घंटे में भारत में मिले 12,249 कोरोना वायरस के मामले, 13 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के 12,249 नए संक्रमण मिले और 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 घंटे के भीतर सक्रिय मामलों में 2,300 से अधिक की वृद्धि देखी गई है।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक  4,33,31,645 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 5,24,903 मौतें हुई हैं। फिलहाल भारत में 81,687 सक्रिय मामले हैं।

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या मंगलवार से 2,374 बढ़कर 81,687 हो गई और अब यह कुल संक्रमण का 0.19 प्रतिशत है।

देश की कोविड-19 रिकवरी दर 98.60 प्रतिशत दर्ज की गई, क्योंकि बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,27,25,055 हो गई। मामले की मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 196.45 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad