देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,828 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोएड में 779 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा 14 मरीजों की महामारी से मौत हुई है।
देश में कोरोना के सक्रिय मरीज फिर बढ़ने लगे हैं। अभी सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 17,087 हो गई है। अब तक कुल 4 करोड़ 2 लाख 11 हजार 370 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा 5 लाख 24 हजार 586 लोग कोरोना से अपनी जान भी गंवा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (29 मई) को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 14 मौतों के साथ भारत ने कोरोना वायरस के 2,828 नए मामले दर्ज किए। भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,53,043 हो गई, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 17,087 हो गए।
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.04 प्रतिशत शामिल है। भारत में, कोविड महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी। शनिवार को दैनिक सकारात्मकता दर 0.60% तक पहुंच गई है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई।