सेना के एक और अधिकारी के हनी ट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है। यह अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक का है और मध्य प्रदेश के जबलपुर में कार्यरत है। सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना की खुफिया शाखा ने उसे हिरासत में ले लिया है। इस अफसर से पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों बताया कि यह अफसर अभी जबलपुर के वर्कशॉप में कार्यरत है। इस अफसर को उसकी संदेहास्पद गतिविधियों के कारण हिरासत में लिया गया।
Madhya Pradesh: Army officer of Lt Colonel rank detained in Jabalpur over a honey trap case. Officer is working in the Jabalpur workshop & has been detained by the counter intelligence wing of the Army. pic.twitter.com/EjhxX545qI
— ANI (@ANI) February 14, 2018
सूत्रों के अनुसार वह शक के घेरे में तब आया जब उसके खाते में बड़ी राशि ट्रांसफर की गई। यह आशंका जताई जा रही है कि धन प्राप्ति के बाद उसने दस्तावेज लीक कर दिए हों।
गौरतलब है कि हाल ही में वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह को भी हनी ट्रैप में फंसने के बाद गिरफ्तार किया गया था। मारवाह ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ को कई संवेदनीशल दस्तावेज लीक किए थे। आइएसआइ एजेंट उनसे सोशल मीडिया पर महिला बन कर जुड़े थे।