Advertisement

हनी ट्रैप फंसा सेना का एक और अफसर

सेना के एक और अधिकारी के हनी ट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है। यह अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक का...
हनी ट्रैप फंसा सेना का एक और अफसर

सेना के एक और अधिकारी के हनी ट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है। यह अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक का है और मध्य प्रदेश के जबलपुर में कार्यरत है। सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना की खुफिया शाखा ने उसे हिरासत में ले लिया है। इस अफसर से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों बताया कि यह अफसर अभी जबलपुर के वर्कशॉप में कार्यरत है। इस अफसर को उसकी संदेहास्पद गतिविधियों के कारण हिरासत में लिया गया।


सूत्रों के अनुसार वह शक के घेरे में तब आया जब उसके खाते में बड़ी राशि ट्रांसफर की गई। यह आशंका जताई जा रही है कि धन प्राप्ति के बाद उसने दस्तावेज लीक कर दिए हों।

गौरतलब है कि हाल ही में वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह को भी हनी ट्रैप में फंसने के बाद गिरफ्तार किया गया था। मारवाह ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ को कई संवेदनीशल दस्तावेज लीक किए थे। आइएसआइ एजेंट उनसे सोशल मीडिया पर महिला बन कर जुड़े थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad