छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने दिवाली के अवसर पर महिलाओं को खास तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अगर सरकार बनी तो वह राज्य में 'छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना' शुरू करेंगे।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, "आज दिवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से राज्य में नारी शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य की महिलाओं को "छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना" के तहत प्रति वर्ष 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे।"
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, " On the occasion of Diwali, I want to announce that, if Congress forms govt again in Chhattisgarh, we will launch 'Chhattisgarh Griha Lakshmi Yojana' and will give Rs 15,000 per year to all mothers and sisters" https://t.co/1Ex1aslhmx pic.twitter.com/9XwHfq64ga
— ANI (@ANI) November 12, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगे कहते हैं, "दिवाली के अवसर पर, मैं घोषणा करना चाहता हूं कि अगर कांग्रेस फिर से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाती है, तो हम 'छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना' शुरू करेंगे और सभी माताओं और बहनों को प्रति वर्ष 15,000 रुपये देंगे।"
चुनाव आयोग (ईसी) के मुताबिक, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। चुनाव का पहला चरण जहां 7 नवंबर को होगा, वहीं दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।