राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सियासत के साथ-साथ व्यापार जगत में भी अपने पैर जमा रहे हैं। तेज प्रताप ने कुछ महीने पहले अपने माता-पिता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के नाम पर एलआर अगरबत्ती का व्यापार शुरू किया था और बिहार के कई शहरों में इसका शोरूम खोला गया। लेकिन तेज प्रताप सिर्फ अगरबत्ती के व्यापार से ही संतुष्ट नहीं हुए लिहाजा उन्होंने अब एलआर राइस एन्ड मल्टीग्रेन प्राइवेट लिमिटेड नाम नाम से नया कारोबार शुरू किया है। इससे वह किसानों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं।
29 अक्टूबर को तेज प्रताप ने अपने नए व्यापार के बारे में बाकायदा ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा “अपना उपजाओ, अपना खाओ, अपना कमाओ, जय बिहार”।
इस ट्वीट के माध्यम से तेज प्रताप ने स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने जो नया व्यापार शुरू किया है वह किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए है। तेज प्रताप ने अपने इस नए स्टार्टअप का पहला शोरूम पटना के अनीसाबाद क्षेत्र में स्थित तेज प्रताप नगर में खोला है।
जानकारी के अनुसार तेज प्रताप ने अपने इस नए स्टार्टअप के माध्यम से चावल, आटा, सत्तू, मैदा और बेसन जैसे खाने की चीजें लांच की है। तेज प्रताप ने अपने इस नए कारोबार के बारे में वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और बताया है कि अपने इस नए स्टार्टअप के जरिए वह बिहार के किसानों को समृद्ध बनाने की पहल कर रहे हैं।