Advertisement

बिहार में उपचुनाव के बाद क्या बदल जाएगी सरकार? तेजस्वी ने कही ये बात

  बिहार विधानसभा में दो सीटों पर होने वाले उप चुनाव में चुनाव प्रचार की सरगर्मी देखी जा रही है। प्रचार...
बिहार में उपचुनाव के बाद क्या बदल जाएगी सरकार? तेजस्वी ने कही ये बात

 

बिहार विधानसभा में दो सीटों पर होने वाले उप चुनाव में चुनाव प्रचार की सरगर्मी देखी जा रही है। प्रचार प्रसार के लिए इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कोने-कोने में नेता खुद पहुंच रहे हैं। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पटना लौटने के बाद अब वो भी आगामी उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने की तैयारी में हैं। वह लंबे समय बाद चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं, इस बीच आजतक की खबर के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इन सीटों पर जीत हासिल करने के बाद बिहार में अपनी नई सरकार बनाएंगे।

लालू की रैली को लेकर तेजस्वी यादव ने द क्विंट से बातचीत में कहा, लोगों का प्यार खींच लाया है लालू जी को, वह अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं लेकिन फिर भी वह जा रहे हैं। कुछ चीजें हमें ध्यान रखनी पड़ेंगी, लोग बेताब हैं उनको सुनने के लिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बुधवार को जो दो जनसभा होगी वो ऐतिहासिक जनसभा होगी। जनसभा में बहुत भीड़ होगी। बड़ी संख्या में लोग लालू जी की एक झलक पाने और सुनने के लिए आएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज बुधवार को कुशेश्वरस्थान और तारापुर में दो चुनावी सभाएं करेंगे। यहां पर 30 अक्टूबर में उपचुनाव में वोट डाले जाएंगे।

उपचुनाव के बाद आरजेडी की नई सरकार बनने के कयास के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश में सरकार बनाई थी, उनके पास आंकड़ा नहीं था। अभी हम अपनी स्ट्रैटजी बता दें ताकि हम कामयाब न हों। उन्होंने कहा कि आगामी रणनीति के बारे में अभी धैर्य रखिए। अभी सारी बातें नहीं बता सकते। सरकार कब तक बनेगी, के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पहला कदम तो पार होने दीजिए. 2 तारीख को रिजल्ट आने दीजिए। फिर उसके बाद सबको इसकी जानकारी मिल जाएगी। बिहार में न आरजेडी और न ही महागठबंधन के पास सरकार बनाने के लिए जरुरी बहुमत का आंकड़ा है। फिलहाल तेजस्वी ने 2 नवंबर तक रिजल्ट का इंतजार करने को कहा है।

लालू यादव की जनसभा के लिए पार्टी स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। 27 अक्टूबर को लालू हेलिकॉप्टर से कुशेश्वरस्थान और तारापुर जाएंगे और पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। 30 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर उपचुनाव होगा। 2 नवंबर को रिजल्ट आएगा। पिछले कुछ दिनों से तेजस्वी यादव भी लगातार इन दोनों सीटों के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad