Advertisement

बीआईएस ने अमेजन, फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापेमारी की; घटिया सामान किया जब्त

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने यहां अमेजन तथा फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापेमारी की और ऐसे हजारों...
बीआईएस ने अमेजन, फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापेमारी की; घटिया सामान किया जब्त

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने यहां अमेजन तथा फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापेमारी की और ऐसे हजारों उत्पादों को जब्त जिनका उचित गुणवत्ता प्रमाणपत्र नहीं था। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मोहन सहकारी औद्योगिक क्षेत्र में अमेजन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में 19 मार्च को 15 घंटे की कार्रवाई में बीआईएस अधिकारियों ने गीजर तथा फूड मिक्सर सहित 3,500 से अधिक इलेक्ट्रिकल उत्पाद जब्त किए, जिनकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है।
 
इसमें में कहा गया, फ्लिपकार्ट की अनुषंगी कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज के गोदाम में भी छापेमारी की गई। वहां से 590 जोड़ी ‘स्पोर्ट्स फुटवियर’ जब्त किए गए जिन पर आवश्यक विनिर्माण चिह्न नहीं थे। इनकी कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है।
 
यह कार्रवाई गुणवत्ता मानकों को लागू करने के लिए बीआईएस द्वारा चलाए जा रहे व्यापक राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है। पिछले महीने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लखनऊ और श्रीपेरंबदूर सहित कई स्थानों पर इसी तरह की छापेमारी की गई थी।

बयान में कहा गया कि ये छापे उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने और उत्पाद गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

वर्तमान में, 769 उत्पाद श्रेणियों को भारतीय विनियामकों से अनिवार्य प्रमाणन की आवश्यकता है। उचित लाइसेंस के बिना इन वस्तुओं को बेचने या वितरित करने पर कानूनी दंड लग सकता है, जिसमें 2016 के बीआईएस अधिनियम के तहत संभावित कारावास तथा जुर्माना भी शामिल है।

अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अभी तक इन छापेमारी पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad