भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना स्मृति व्याख्यान भाग लिया और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने भाजपा के दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने के पीछे खुराना जैसे नेताओं की की मेहनत बताया।
नड्डा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को खुराना के जीवन से सीखने के की सलाह दी। उन्होंने बताया कि खुराना कई राजनीतिक संघर्षों में शामिल थे वह अपनी विचारधारा और लोगों के प्रति प्रतिबद्धता से कभी नहीं हटे।
भाजपा अध्यक्ष ने खुराना की तारीफ करते हुए कहा, "बीजेपी जो अब दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, की स्थापना खुराना जैसे दिग्गजों ने की है, जो अपनी विचारधारा से कभी नहीं डगमगाए और लोगों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता दिखाई।"
नड्डा ने कहा कि खुराना को सच्ची श्रद्धांजलि उनके जीवन से प्रेरणा लेना होगी क्योंकि वह कभी सत्ता के पीछे नहीं थे बल्कि विचारधारा और लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध थे।