Advertisement

फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी पर विवाद! जानिए पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तानी एक्टर ने क्या कहा?

पाकिस्तानी फिल्म कलाकार फवाद खान और अभिनेत्री वाणी कपूर की आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर प्रतिबंध...
फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी पर विवाद! जानिए पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तानी एक्टर ने क्या कहा?

पाकिस्तानी फिल्म कलाकार फवाद खान और अभिनेत्री वाणी कपूर की आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग लगातार बढ़ने के बीच दोनों अदाकारों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है और कहा है कि वे इस घटना से बेहद दुखी और स्तब्ध हैं।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इसे 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक आतंकवादी हमला बताया जा रहा है। लगभग नौ साल बाद ‘अबीर गुलाल’ से हिंदी फिल्म में वापसी करने वाले फवाद ने बुधवार रात को ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ में हमले पर अपनी पीड़ा साझा की।
 
‘जिंदगी गुलजार है’ के अभिनेता ने लिखा, ‘‘पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना में मारे गए लोगों के साथ हैं और हम प्रार्थना करते हैं कि इस मुश्किल समय में उनके परिवारों को इस दुख को सहन करने तथा इससे उबरने की ताकत मिले।’’

फिल्म में उनकी सह-अभिनेत्री वाणी ने भी अपने ‘इंस्टाग्राम स्टोरीज’ पर एक पोस्ट साझा किया। वाणी की अगली फिल्म ‘रेड 2’ है।उन्होंने लिखा, ‘‘जब से मैंने पहलगाम में बेकसूर लोगों पर हमले की खबर देखी है, तब से मैं स्तब्ध हूं। मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। बहुत बहुत दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।’’

उनकी प्रतिक्रियाएं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) द्वारा बुधवार को अपने निर्देश को दोहराने के तुरंत बाद आई हैं, जिसमें भारतीय फिल्म और मनोरंजन उद्योग के सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के साथ पूर्ण असहयोग का आह्वान किया गया है।

एफडब्ल्यूआईसीई ने कहा, ‘‘हमें निर्देश जारी होने के बावजूद हिंदी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के काम करने के बारे में पता चला है।’’

एफडब्ल्यूआईसीई ने एक बयान में कहा, ‘‘पहलगाम में हाल में हुए हमले के मद्देनजर एफडब्ल्यूआईसीई एक बार फिर किसी भी भारतीय फिल्म या मनोरंजन परियोजनाओं में भाग लेने वाले सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों का पूर्ण बहिष्कार करने के लिए बाध्य है। इसमें दुनिया में कहीं भी होने वाले प्रदर्शन या सहयोग शामिल हैं।’’

संगठन ने फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद निर्देश जारी किया था, जिसमें 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों की जान चली गई थी।

‘अबीर गुलाल’ के निर्माताओं ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि फिल्म नौ मई को रिलीज होगी।

पांच लाख से अधिक सदस्यों वाले मनोरंजन उद्योग के 32 विभिन्न कारीगरों और तकनीशियन संगठनों की मूल संस्था एफडब्ल्यूआईसीई ने चेतावनी दी है कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने वाले अन्य पाकिस्तानी सितारों में मावरा होकेन, हानिया आमिर और फरहान सईद शामिल हैं। साल 2016 में आई ‘सनम तेरी कसम’ से हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत करने वाली होकेन ने अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरीज’ में कहा कि किसी एक के खिलाफ आतंकवाद का कृत्य सभी के खिलाफ आतंकवाद है।

उन्होंने लिखा, ‘‘प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना... दुनिया में क्या हो रहा है।’’ पाकिस्तानी ड्रामा ‘मेरे हमसफर’ और ‘कभी मैं कभी तुम’ के लिए भारतीय प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय आमिर ने कहा कि कहीं भी त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हाल में हुई घटनाओं से प्रभावित मासूम लोगों के साथ मेरी संवेदना है। दर्द में, दुख में और उम्मीद में - हम एक हैं। जब मासूम लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता - यह हम सभी का होता है। चाहे हम कहीं से भी हों, दुख की एक ही होती है। हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad