केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ढांचों पर किए गए सटीक हमलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने यह सुनिश्चित किया कि किसी निर्दोष की जान न जाए और केवल वही मारे जाएं जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोषों की हत्या की थी।
राजनाथ सिंह ने कहा, “हमने केवल उन्हें मारा जिन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा। हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया जो उन्होंने अशोक वाटिका को नष्ट करते समय निभाया था – ‘जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे’। यानी हमने सिर्फ उन्हें मारा जिन्होंने हमें मारा।”
उन्होंने आगे कहा, “भारत ने अपनी भूमि पर हुए हमले के जवाब में ‘जवाबी अधिकार’ का प्रयोग किया है। यह कार्रवाई पूरी तरह सोच-समझकर और संतुलित ढंग से की गई है।”
गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इस हमले में प्रमुख रूप से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह हमले पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरिदके, सरजल और मेहमूना जोया जैसे स्थानों पर और PoK के पांच ठिकानों पर किए गए। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के ठिकानों को भी लक्ष्य बनाया गया।
भारतीय सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकियों के लॉन्चपैड और कैंपों को नष्ट करना था जो नियंत्रण रेखा (LoC) के पार स्थित थे। यह हमला बेहद सटीक और सीमित था, जिससे न तो पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए और न ही नागरिकों को कोई नुकसान हुआ।