Advertisement

क्या ट्रम्प को हुआ है दिमागी बीमारी? दो क्लिनिकल मनोवैज्ञानिकों ने किया दावा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। हिंदुस्तान टाइम्स की...
क्या ट्रम्प को हुआ है दिमागी बीमारी? दो क्लिनिकल मनोवैज्ञानिकों ने किया दावा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दो क्लिनिकल मनोवैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ट्रंप असामान्य दिमागी बीमारी डिमेंशिया (स्मृतिलोप) के बेहद स्पष्ट लक्षण दिखा रहे हैं और उनकी हालत लगातार “बद से बदतर” होती जा रही है।

क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक डॉ. हैरी सेगल और डॉ. जॉन गार्टनर ने ट्रंप की साइकोमोटर फंक्शनिंग (मस्तिष्क और शरीर की गतियों के तालमेल) पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि 79 वर्षीय ट्रंप में डिमेंशिया के सामान्य लक्षण जैसे भाषा, स्मृति और व्यवहार में गड़बड़ी तो पहले से दिख रही थी, लेकिन अब उनके मोटर (शारीरिक गतिविधि) कौशल में भी गिरावट नजर आ रही है। यह संकेत है कि डिमेंशिया उनके दिमाग के सभी हिस्सों को प्रभावित कर रहा है।

डॉ. गार्टनर ने कहा कि ट्रंप सार्वजनिक मंचों पर बार-बार अपनी भाषा बिगाड़ते हैं और हाल ही में उनका वाइड-बेस्ड गेट (चाल में असामान्य झुकाव) सामने आया है। यह लक्षण अक्सर फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया का संकेत होता है, जो एक दुर्लभ किस्म का डिमेंशिया है। इसमें मस्तिष्क के आगे और किनारे के हिस्से धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार का डिमेंशिया इंसान के व्यवहार और भाषा को सबसे पहले प्रभावित करता है। धीरे-धीरे यह चलने-फिरने, शरीर के संतुलन और स्मृति को भी बिगाड़ देता है। डॉ. गार्टनर ने दावा किया कि ट्रंप की चाल में जो असंतुलन देखा जा रहा है, वह लगभग “डेड रिंगर टेलटेल साइन” है, जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

दोनों मनोवैज्ञानिकों ने अलास्का में हुई हालिया ट्रंप-पुतिन बैठक का एक वीडियो दिखाया, जिसमें ट्रंप लाल कालीन पर चलते समय बार-बार लड़खड़ाते दिखाई दिए। डॉ. गार्टनर ने कहा, “ट्रंप पूरी तरह कालीन पर इधर-उधर डगमगा रहे थे। उनका दायां पैर अजीब ढंग से घूम रहा था, जिसकी वजह से वे बाईं ओर झुकते और फिर खुद को दाईं ओर खींचकर संभालने की कोशिश करते।”

डॉ. गार्टनर ने यहां तक कहा कि अगर किसी व्यक्ति की यह चाल पुलिस के नशे की जांच (DUI टेस्ट) में सामने आती, तो वह निश्चित रूप से असफल साबित होता। डॉ. सेगल ने भी इस बात की पुष्टि की कि ट्रंप की चाल सामान्य नहीं है और इसमें गंभीर गिरावट दिखाई दे रही है।

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के ये लक्षण सिर्फ उम्र बढ़ने का परिणाम नहीं हैं, बल्कि यह किसी गंभीर और लगातार बढ़ती बीमारी की तरफ इशारा करते हैं। हालांकि, ट्रंप की ओर से इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे संकेतों को अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad