महाराष्ट्र के धुले जिले में शनिवार को एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई। यह घटना धुले के शिरपुर कस्बे की है जहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक से विस्फोट होने की वजह से 12 लोगों की जान चली गई। साथ ही 58 लोग गंभीर से रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
सुबह दस बजे की घटना
बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। यह घटना धुले जिले के शिरपुर में सुबह दस बजे के करीब हुई।
कई लोग अभी अंदर
शुरुआती जानकारी के मुताबिक विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि काफी लोग अभी भी अंदर हो सकते हैं। दमकल और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है।