देश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1336 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन में 705 मरीज ठीक हुए हैं, जो अभी तक देश में ठीक होने वाले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है, यानि रिकवरी रेट 17.48 फीसदी हो गया है। अब तक देश में संक्रमण के 18,601 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 590 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि 3,252 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि चार जिलों में 28 दिनों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं, 61 जिलों में 14 दिनों के दौरान कोविड-19 का कोई केस नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोनामुक्त होने वाले लोगों की तादाद भी बढ़ रही है और यह अच्छा संकेत है। पिछले कुछ दिनों के आंकड़े को देखें तो 15 अप्रैल को 183 लोग ठीक हुए थे। इससे अगले दिन 16 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 260 हो गई तो 17 अप्रैल को 243, 18 अप्रैल को 239 और 19 अप्रैल को 316 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए। 20 अप्रैल को रिकॉर्ड 705 लोग कोरोना मुक्त हुए।
अब तक हुए करीब साढ़े चार लाख टेस्टः आईसीएमआर
लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ हम अलग-अलग मोर्चे पर काम रहे हैं। इसमें से एक सोशल डिस्टेंसिंग भी है, जिसका हमें पालन करना चाहिए। आईसीएमआर के डा रमन गंगाखेड़कर ने बताया कि अब तक चार लाख 49 हजार 810 टेस्ट हुए हैं। सोमवार को कुल 35852 नमूनों की जांच की गई, इसमें से 29776 टेस्ट आईसीएमआर नेटवर्क के 201 लैब में किए गए जबकि बाकी 6076 टेस्ट 86 प्राइवेट लैब में किए गए।
महाराष्ट्र में 232 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 4,666 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 3,862 केस एक्टिव हैं और 572 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 232 लोगों की जान जा चुकी है।