कांग्रेस गुरुवार को पार्टी का 133वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी हेडक्वाटर पहुंचे, जहां उन्होंने सलामी देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। ये स्थापना दिवस पार्टी के लिए इसलिए खास है क्योंकि अध्यक्ष बनने के बाद राहुल ने पहली बार झंडा फहराया है।
इस मौके पर राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीति के लिए झूठ बोलती है और इसी वजह से भीम राव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान आज खतरे में हैं। राहुल ने कहा कि ये कांग्रेस का दायित्व है कि वे संविधान की रक्षा करें।
राहुल ने कहा, अंबेडकर का दिया संविधान आज खतरे में है। हमारा संविधान, जोकि हमारे देश की नींव है वो आज खतरे में है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता इसे लेकर सीधे बयान दे रहे हैं। संविधान पर चोरी-छिपे पीछे से हमला किया जा रहा है। ये हमारी, कांग्रेस पार्टी और हर एक भारतीय ड्यूटी है कि हम अपने संविधान की रक्षा करें।
राहुल ने आगे कहा, आज हमारे देश के साथ धोखा हो रहा है। बीजेपी राजनीतिक फायदों के लिए झूठ बोलती है और हमारे उसके बीच में यहीं फर्क है। हम भले ही अच्छा न कर पाएं हो, हम भले ही हार जाएं, लेकिन हम सच का साथ नहीं छोड़ेंगे।
Congress President Rahul Gandhi at party headquarters in #Delhi on 133rd foundation day of the party pic.twitter.com/xwMKelqYrt
— ANI (@ANI) December 28, 2017
The Constitution, the foundation of our country is under threat, it is under attack directly, statements are being made by senior members of BJP & it is under attack surreptitiously from the back & its our duty, duty of Cong party & every single Indian to defend it: Rahul Gandhi pic.twitter.com/x8iZfKBMaF
— ANI (@ANI) December 28, 2017
What is happening today in or country is a web of deceit, The BJP operates on the basic idea that lies can be used for political benefit and it is the difference b/w us & them, we might not do well, we might even lose but we will not give up the truth: Rahul Gandhi pic.twitter.com/ItKagBK106
— ANI (@ANI) December 28, 2017
#WATCH Live: Rahul Gandhi addresses at AICC on Congress Party's 133rd foundation day. https://t.co/6lVRGInBEI
— ANI (@ANI) December 28, 2017
उल्लेखनीय है कि 28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस की स्थापना की गई थी। कांग्रेस के इतिहास को देखा जाए तो 43 साल तक नेहरू-गांधी परिवार के लोग पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं। वहीं देश की सत्ता पर कांग्रेस का दबदबा कायम रहा है, देश की आजादी के 70 सालों में 52 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही है।