Advertisement

1420 नए मामले, 1040 हुए स्वस्थ, सात और मौतें, अहमदाबाद में कर्फ़्यू

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और सात लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब...
1420 नए मामले, 1040 हुए स्वस्थ, सात और मौतें, अहमदाबाद में कर्फ़्यू

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और सात लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 3837 हो गया है तथा इसके 1420 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 194402 पर पहुंच गयी है।   

इस बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने आज रात नौ बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लगातार 57 घंटे के लिए अहमदाबाद में कर्फ़्यू लगा दिया है। कल से सूरत, वडोदरा और राजकोट में भी रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू रहेगा।

पिछले 24 घंटे में 1040 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 177515 हो चुका है। सक्रिय मामले बढ़ कर 13050 हो गए हैं जिनमें से 92 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

आज तीन मौतें अहमदाबाद, दो सूरत और एक-एक राजकोट  और पाटन  में हुई।

अब तक कुल 71.01 लाख से अधिक लोगों की जांच की गयी है जबकि 4.93 लाख लोग क्वारंटीन में हैं। 

ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।

अब तक अब तक सर्वाधिक 1955 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं। सूरत में 875, वडोदरा में 216, राजकोट 170, गांधीनगर 98, और भावनगर में 68 मौतें हुई हैं। इस मामले में पाटन 51, जामनगर 35, बनासकांठा 34, जूनागढ़, कच्छ, महेसाणा 33-33, अरावल्ली 24 और पंचमहाल 20 भी प्रमुख हैं।समाचार एजेंसी एएनआई ने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के हवाले से बताया है कि गुजरात के राजकोट, सूरत और वडोदरा में कल से आवश्यक और आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने में लगे लोगों के अलावा किसी को भी बाहर आने की अनुमति रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad