Advertisement

पटनाः गंगा नदी में नाव डूबने से 19 लोगों की मौत

पटना में गंगा नदी में आज शाम एक देशी नौका के डूबने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह नाव में क्षमता से अधिक सवारी होना थी। मिल रही खबरों के मुताबिक नाव में लगभग 40 लोग सवार थे। इनमें काफी संख्या में बच्चे भी थे। कुछ लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॅालेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।
पटनाः गंगा नदी में नाव डूबने से 19 लोगों की मौत

डूबी नौका पर करीब 40 लोग सवार थे और वे मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के लिए गंगा किनारे वैशाली जिला के सबलपुर दियारा इलाके में गए थे और ये लोग उसी नौका पर सवार होकर पटना के रानी घाट की ओर आ रहे थे।

खबरों के मुताबिक कुछ लोग तैरकर नदी के बाहर आ गए जबकि कुछ परिजनों ने शिकायत की है कि उनके परिवार के सदस्य लापता हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है। जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा घटनास्थल पर मौजूद हैं।

क्षमता के अधिक लोगों के सवार हो जाने के डूबी इस नौका के डूब जाने से पीडित हुए लोगों के परिजन छाती पीटते देखे गए। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad