दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में आज दो आतंकी मारे गए। आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर राष्ट्रीय राइफल (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने शुक्रवार की देर रात अनंतनाग के दूरू में तलाशी अभियान शुरू किया।
Dooru update. The encounter is over and two militants were killed and arms & ammunition recovered. No collateral damage.Identity being ascertained.@JmuKmrPolice @DigSkr @AnantnagPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) March 24, 2018
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब क्षेत्र की घेराबंदी कर रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही नजदीकी शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया ताकि कोई भी आतंकवादी बचकर भाग नहीं पाए। सुरक्षा बलों ने आज सुबह बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया और छिपे हुए दोनों आतंकियों को मार गिराया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन दोनों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ समाप्त हो गई है।
इस मुठभेड़ के बाद प्रशासन ने अनंतनाग तथा कुलगाम जिले में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है ताकि किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोका जा सके।