Advertisement

कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के पार, 641 की मौत, महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा मामले

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। covid19india.org के मुताबिक, देशभर में...
कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के पार, 641 की मौत, महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा मामले

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। covid19india.org के मुताबिक, देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 20.004 हो गई है, जिनमें 15,462 एक्टिव पेशेंट हैं जबकि 3,901 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 641 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1336 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18985 हो गई है, जिसमें 15122 सक्रिय हैं, 3259 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 603 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र और गुजरात में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं। इन प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में 19-19 लोगों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 19 की मौत, 552 नए मामले

महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 5218 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 552 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है। इस राज्य में अब तक 251 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 12 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 179 हो गया है। पिछले 24 घंटे में यहां एक शख्स की मौत भी इस वायरस के संक्रमण से हुई है जिससे अब यहां मरने वालों की संख्या 12 हो गई है।

उद्धव ठाकरे के बंगले पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मी मिलीं पॉजिटिव

राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आधिकारिक आवास पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके बाद एहितायन यहां तैनात 6 और पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

गुजरात में 2178 हुई संक्रमितों की संख्या, राजस्थान में 83 नए मामले

इसके बाद गुजरात में संक्रमितों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखी गई और यहां संक्रमितों की संख्या 2178 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 239 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 90 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 83 नए मामले आए हैं और यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,659 हो गई है जबकि 25 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

यूपी में 110 नए मामले, पश्चिम बंगाल में 15 ने गंवाई जान

यूपी में पिछले 24 घंटे में 110 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1294 हो गई है। अब तक 18 लोग जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा 243 मरीज आगरा में हैं तो दूसरे नंबर पर राज्य की राजधानी लखनऊ में 164 मामले सामने आ चुके हैं। गौतमबुद्धनगर में संख्या सौ हो गई है तो गाजियबाद में अब तक 46 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 53 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत गई है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 392 हो गई है और 15 लोग जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली में 75 नए मामले, मध्यप्रदेश में 4 ने गंवाई जान

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस 24 घंटे में 75 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 2156 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 47 जान गंवा चुके हैं। वहीं, मध्य प्रदेश की बीत करें तो यहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1582 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 80 है।  पिछले 24 घंटे मे 67 मामले सामने आए है  और चार लोगों की मौत हो गई।

पंजाब के पटियाला में पांच नए मामले

पंजाब के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने बताया कि पटियाला में राजपुरा से पांच और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सभी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

राष्ट्रपति भवन में मिला कोरोना पॉजिटिव- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति भवन में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। इसके बाद 125 परिवारों को एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य रूप से खुद को आइसोलेशन में रखने की सलाह दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad