Advertisement

बस व ट्रक की भीषण टक्कर, 22 जलकर मरे

यूपी के बरेली में दर्दनाक हादसा हुआ। रविवार देर रात ट्रक व बस की भीषण टक्कर से दोनों में आग लग गई जिससे बस में सवार 22 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। करीब 15 बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
बस व ट्रक की भीषण टक्कर, 22 जलकर मरे

घटना बरेली के बिथरीचैनपुर इलाके  की है। रविवार देर रात करीब दो बजे एनएच-24 पर गोंडा डिपो की बस दिल्ली से आ रही थी। बताया जाता है कि  बस गलत साइड में थी और  वह लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर होते ही बस का डीजल टैंक फट गया, जिससे उसमें आग लग गई। भिड़ंत के बाद ट्रक में भी आग लग गई। इसके बाद पूरी बस में चीख पुकार मच गई लेकिन आग इतनी खतरनाक थी कि यात्री बस से बाहर नहीं निकल पाए। बाद में आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। लोगो की बाडी बुरी तरह जल गई थी जिन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने हादसे पर संवेदना व्यक्त की है तथा पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 25 हजार रुपये देने का फैसला लिया गया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad