Advertisement

देश में एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा 265 लोगों की मौत, 24 घंटों में 7,964 मामले सामने आए

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यह आंकड़ा बढ़कर 1,73,491 हो गया है...
देश में एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा 265 लोगों की मौत, 24 घंटों में 7,964 मामले सामने आए

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यह आंकड़ा बढ़कर 1,73,491 हो गया है जबकि 4,980 लोगों की मौत हो गई। भारत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर पहुंच गया है। covid19india.org के अनुसार, 85,873 एक्टिव मामले हैं जबकि 82,627 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 265 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा सात हजार 964 मामले भी सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक एक लाख 73 हजार 763 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 4,971 लोगों की मौत हो चुकी है। 82 हजार 370 लोग ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां एक दिन में 116 लोगों की मौत हो गई जबकि दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 1,106 नए मामले सामने आए हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक संक्रमण के कुल मामलों के लिहाज से भारत नौंवे स्थान पर आ गया है जहां पहले तुर्की था।

एलएनजेपी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी संक्रमित

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एलएनजेपी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एलएनजेपी अस्पताल के दो अन्य स्टाफ भी  कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

महाराष्ट्र पुलिस में 114 कोरोना पॉजिटिव मामले

महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 114 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत भी सामने आई है। राज्य में अब कुल 2,325 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2,682 नए मामले

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्राभावित राज्य महाराष्ट्र में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2,682 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं 116 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा है। वहीं कुल मामलों की बात करें तो राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मामले 62 हजार के पार हो गए हैं। कुल कोरोना केस 62,228 है जबकि अब तक इस महामारी ने 2098 लोगों की जान ले ली है।

मुंबई में 1,447 नए मामले

मुंबई महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस वाला शहर है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1447 है जबकि 38 लोगों की मौत हो गई हैष मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित मामले 36,932 हो गए हैं और 1,173 लोगों की मौत अब तक हो गई है। धारावी इलाके में 41 व्यक्तियों को पॉजिटिव पाया गया। कुल मामलों की संख्या 1,715 हो गई है। मरने वालों का आकड़ा 61 है।

दिल्ली में 1,106 नए मामलेआंकड़ा 17 हजार के पार

दिल्ली में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 398 तक पहुंच गया है। इस वायरस के संक्रमण के कारण पिछले एक महीने में 82 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में 1,106 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार के पार हो गई है।

गुजरात में 372 नए मामलों के साथ आंकड़ा 15,944 तक पहुंचा

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 372 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 15,944 तक पहुंच गई। इस दौरान कोविड-19 के 20 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 980 मरीज जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद 608 मरीज को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 8,609 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 7,284 पहुंच गई है। इसमें से 2842 लोगों का इलाज जारी है और 198 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में 3,376, झारखंड में 511 मरीज मिले हैं। अब तक पांच लोगों की जान गई है।

तमिलनाडु में कोरोना के 874 नये मामले

तमिलनाडु में नौ और लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 874 मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई।

राजस्थान में अब तक 8,414 मामले आए

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक 49 नए मामले सामने आ चुके हैं। यहां कुल मामलों की संख्या अब 8,414 हो चुकी है। राजस्थान में कोरोना से 185 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

अमित शाह ने की पीएम मोदी से बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें लॉकडाउन के बारे में भविष्य की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्रियों के विचारों से अवगत कराया। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र के सीमित भूमिका निभाने की संभावना है और संबंधित अधिकार क्षेत्रों में एक जून से प्रतिबंधों को कड़ा करने या ढील देने के बारे में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को फैसले लेने की अनुमति दिए जाने की संभावना है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad