दिल्ली में द्वारका के छावला इलाके में एक गौशाला में 36 गाएं मृत मिली हैं। राज्य सरकार ने शुक्रवार को मामले की जांच के आदेश दिए हैं और अधिकारियों को 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है।
पुलिस को दोपहर 12.30 बजे गायों की मौत के बारे में सूचना मिली। इस गौशाला में 1400 गाएं हैं और ऐसी आशंका है कि इन 36 गायों की मौत किसी बीमारी की वजह से हुई है। चिकित्सकों की एक टीम गौशाला में मौजूद है।
समाचार एजेंसी एएनआइ को गौशाला में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि यहां पानी का मोटर दो दिन से काम नहीं कर रहा था। लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। उसने कहा कि हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की पर गायों के इलाज के लिए कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि वेटनरी डॉक्टर मामले की जांच कर रहे हैं। वे मरी हुई गायों का पोस्टमार्टम भी करेंगे। जब इनकी रिपोर्ट आ जाएगी तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।