नोट कब तक चलेंगे इस असमंजस पर वित्त मंत्रालय ने कहा है कि गुरुवार यानी 15 दिसंबर तक 500 रुपये के पुराने नोट चलेंगे। आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने बुधवार इस मामले में उड़ी अफवाह को लेकर ट्वीट किया था। दास ने ट्विटर पर लिखा, ‘पुराने 500 रुपये के नोट के उपयोग को लेकर मिली छूट 15 दिसंबर की मध्यरात्रि से समाप्त हो जाएगी।। आज रात के बाद 500 रुपये के नोट दवा की दुकानों तथा बिजली बिल और पानी बिल आदि जैसे जनउपयोगी सेवाओं के भुगतान में नहीं किया जा सकेगा।
अलविदा...अलविदा
पुराना साल बीतने को है और पुरान नोट भी। आज से आधी रात का के बाद 500 रुपये का पुराना नोट इतिहास हो जाएगा। पिछले महीने 8 नवंबर को 1000 और 500 के नोट चलन से बाहर करने की घोषणाएं हुई थी। इसके बाद आपातकालीन सेवाओं के लिए कुछ दिनों की छूट दी गई थी। 500 रुपये के नोट की मियाद आज खत्म हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement