गुजरात में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद भी शराब की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। सुरेंन्द्र नगर-मल्वन चौकी रोड पर एक गैस टैंकर से पुलिस ने शराब की 760 पेटियां बरामद की हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गैस टैंकर में शराब की पेटियां छुपा कर लाई जा रही हैं। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी की और शराब जब्त कर ली।
760 cartons of liquor seized from a gas tanker on Surendranagar-Malvan Chokdi road in Gujarat pic.twitter.com/1gcl1qcdhz
— ANI (@ANI) May 7, 2018
गुजरात में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन छुपा कर शराब ले जाने की घटनाएं होती रहती हैं। किसी को पता न चले इसलिए शराब की 760 पेटियों को गैस टैंकर में छुपा दिया गया था। पुलिस तस्करों की कड़ी खोजने के लिए छानबीन कर रही है।