Advertisement

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने हवाई सीमा का किया उल्लंघन, पुंछ में घुसा हेलीकॉप्टर

पाकिस्तान ने रविवार को भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन किया। दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तान का...
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने हवाई सीमा का किया उल्लंघन, पुंछ में घुसा हेलीकॉप्टर

पाकिस्तान ने रविवार को भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन किया। दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तान का हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दिखा। इससे पहले इसी साल 21 फरवरी को पाकिस्तानी सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर पुंछ के पास पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एलओसी के 300 मीटर अंदर तक आ गया था।

29 सितंबर को किया था सीजफायर का उल्लंघन

इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सैदपुर गांव में भारतीय सेना और पाकिस्तान के बीच फायरिंग हुई।

29 सितंबर, 2016 को हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक

दो साल पहले भारतीय सेना योजनाबद्ध तरीके से 28-29 सितंबर की आधी रात पाकिस्तान की सीमा में 3 किलोमीटर के अंदर घुसी और आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर डाला। उरी में आतंकी हमले के 10 दिन के अंदर ही भारत ने इसका बदला लिया था। हाल ही में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक का दूसरा वीडियो फुटेज जारी किया था। 


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad