देश और दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 86 लोगों की मौत हो गई है जबकि 406 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद दिल्ली में कोरोना से एक दिन में होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। वहीं कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7639 हो गई है। रविवार को भी बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, देश में संक्रमितों की संख्या 71 हजार के पार पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 71,348 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2310 पहुंच गया है। फिलहाल 46,001 सक्रिय मामले हैं। जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 23,033 है।
दिल्ली में सबसे ज्यादा 185 मामले सेंट्रल दिल्ली से हैं जबकि दूसरे नंबर पर 130 मामले साउथ ईस्ट दिल्ली में हैं। वेस्ट दिल्ली में 122 मामले हैं। दिल्ली में एक और इलाका- मकान नंबर A-30, मानसरोवर गार्डन को आज डी-कंटेन कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या अब 81 हो गई है। आज कंटेनमेंट जोन में कोई नया जोन नहीं जुड़ा है।
राजस्थान में 47 नए केस
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहाँ 47 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 2 की मौत हुई है।अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,035 हो गई है।
हिमाचल में तीन नए मामले
हिमाचल प्रदेश के राज्य विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल के मुताबिक, कांगड़ा में तीन नए कोविड19 केस सामने आए हैं।अब हिमाचल प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62 हो गई है इसमें 21 एक्टिव केस शामिल है। 3 नए मामलों में से एक पुलिस हेड कांस्टेबल है और एक की ट्रैवल हिस्ट्री जालंधर (पंजाब) है।
तेलंगाना में 79 नए मामले
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग तेलंगाना में आज 79 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए; राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1275 हो गई है, जिनमें 444 सक्रिय मामले, 801 ठीक/डिस्चार्ज और 30 मौतें शामिल हैं।
महाराष्ट्र में और 36 लोगों ने गंवाई जान, धारावी में बढ़े मामले
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में 1,230 नए कोविड19 मामले दर्ज किए गए और 36 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामले 23,401 हो गए हैं; कुल मौतों का आकड़ा 868 है। मुंबई के धारावी में 57 नए मामले सामने आए; धारावी में अब तक 916 पॉजिटिव मामले मिले हैं और 29 मौतें हो चुकी हैं।
यूपी में 109 नए मामले
उत्तर प्रदेश में 109 नए कोरोना मामले सामने आए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 3573 हो गई है, जिसमें 1758 छुट्टी, 1735 सक्रिय मामले और 80 मौतें शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में 5 ने दम तोड़ा
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल में आज 124 नए #COVID19 मामले रिपोर्ट किए गए और 5 मौतें भी हुई हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2063 हो गई है।
गुजरात में 347 नए मामले
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोविड19 के 347 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या अब 8542 है, जिनमें 2780 ठीक / डिस्चार्ज मामले और 513 मौतें शामिल हैं।
तमिलनाडु में 798 नए केस
तमिलनाडु में 798 और कोविड19 मामले सामने आए और 6 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 8002 हो गई है, जिसमें 5895 सक्रिय मामले, 2051 डिस्चार्ज और 53 मौतें शामिल हैं।