Advertisement

यौन उत्पीड़न मामले में आप विधायक को मिली जमानत

यौन उत्पीड़न के एक मामले में गिरफ्तार आप विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली की एक अदालत ने आज जमानत दे दी। खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला उनकी संबंधी है। जांचकर्ता ने कहा था कि खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की जरूरत नहीं है, जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई।
यौन उत्पीड़न मामले में आप विधायक को मिली जमानत

मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट विजेता सिंह रावत ने 35,000 रुपये के व्यक्तिगत मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर नेता को राहत दी है। हालांकि उन्होंने आरोपी से कहा है कि वह शिकायतकर्ता से किसी भी तरह का संपर्क नहीं करे और न ही उन्हें शिकायत वापस लेने के लिए डराए-धमकाए।

अदालत ने उनसे कहा है कि वे जांच को किसी भी तरह प्रभावित करने की कोशिश नहीं करें, जरूरत पड़ने पर पुलिस थाने में उपस्थित हो जाएं और अपने साथ अपने समर्थकों को नहीं लेकर आएं। अदालत ने कहा है कि खान की जमानत के साथ जो शर्तें लगाई गई हैं उनके उल्लंघन की स्थिति में जांच अधिकारी अदालत से उनकी जमानत रद्द करवाने की मांग कर सकते हैं। जांच अधिकारी ने कहा था कि नेता को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनसे संबंधित जांच पूरी हो चुकी है, इसी आधार पर अदालत ने जमानत का आदेश दिया था। खान को कल गिरफ्तार किया गया था और एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। दिल्ली पुलिस ने विभिन्न महिलाओं की विभिन्न शिकायतों के आधार पर खान को तीन महीने में दूसरी बार गिरफ्तार किया है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad