फिल्म ‘आशिकी’ के एक्टर राहुल रॉय ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है। रॉय ने भाजपा के दिल्ली दफ्तर में पार्टी ज्वाइन की। इस दौरान उनके सात वरिष्ठ नेता विजय गोयल भी मौजूद थे। उनके साथ बीजेपी के सीनियर नेता विजय गोयल मौजूद थे।
पार्टी में शामिल होने के बाद रॉय ने कहा कि यह मेरे लिए काफी खास दिन है। जिस तरह से मोदी जी और अमित शाह जी देश को आगे लेकर जा रहे हैं और जिस तरह से दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदल रहा है वह सच में अनूठा है।
गौरतलब है कि राहुल रॉय 90 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता है। उन्होंने फिल्म और टीवी जगत दोनों जगह काम किया है। राहुल की पहली फिल्म 1990 में आई थी। उनकी फिल्म का नाम 'आशिकी' है जो की बहुत हिट फिल्म रही।
Significant day for me today. The way Narendra Modi ji, Amit Shah ji have been taking the country forward, also in changing the view how the world looks at India now, is remarkable: Rahul Roy pic.twitter.com/IOuMUPvZqk
— ANI (@ANI) November 18, 2017
Actor Rahul Roy joins Bhartiya Janta Party in Delhi. pic.twitter.com/dkisb7WoOm
— ANI (@ANI) November 18, 2017