Advertisement

एयर इंडिया ने परिचालन प्रमुख को उड़ान ड्यूटी से हटाया

विमानन नियामक डीजीसीए के आदेशों पर अमल करते हुए एयर इंडिया ने उड़ान पूर्व चिकित्सा परीक्षण का उल्लंघन करने पर अपने परिचालन विभाग प्रमुख को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया है।
एयर इंडिया ने परिचालन प्रमुख को उड़ान ड्यूटी से हटाया

डीजीसीए के उडान सुरक्षा विभाग ने कल ही एयर इंडिया कार्यकारी निदेशक (संचालन) कैप्टन एके कथपलिया को उड़ान ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया था। एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि  डीजीसीए के आदेशों का अनुपालन करते हुए कैप्टन कथपलिया को अब किसी और उडान को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

विमानन नियामक को इस मामले की रिपोर्टिंग के नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अलावा एयरलाइन ने आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय एक जांच समिति गठित किया था।

एयरलाइन के पायलट यूनियन आईसीपीए ने इस तथ्य की ओर प्रबंधन का ध्यान आकर्षित किया था। इसके बाद इस मामले की जांच आवश्यक हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ (आईसीपीए) से शिकायत मिली कि दिल्ली हवाई अड्डे पर पिछले 25 दिनों से एक वरिष्ठ कार्यकारी पायलट उड़ान पूर्व चिकित्सा परीक्षण से बच निकलता रहा है।

एयरक्राफ्ट रूल के नियम 24 के मुताबिक विमान उड़ान पर जाने से 12 घंटे पूर्व चालक दल के सदस्य किसी तरह से शराब का सेवन नहीं करेंगे और इसके लिए दल के महिला या पुरुष सदस्यों के लिए विमान में सवार होने और उतरने से पूर्व दोनों परिस्थितियों में मदिरा सेवन से संबंधित परीक्षण कराना अनिवार्य है। इस तरह के परीक्षण से इनकार करने वाले चालक दल के सदस्य को उड़ान ड्यूटी से चार सप्ताह के लिए हटा लिया जाता है और एयरलाइन को ऐसे मामले में अनुशासनात्मक कार्यवाही करनी होती है। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad