Advertisement

राजस्थान के बाड़मेर में एयरफोर्स का विमान मिग-21 क्रैश; दो पायलट थे सवार, मची अफरा-तफरी

राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा हुआ है। भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया। बताया जाता है...
राजस्थान के बाड़मेर में एयरफोर्स का विमान मिग-21 क्रैश;  दो पायलट थे सवार, मची अफरा-तफरी

राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा हुआ है। भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया। बताया जाता है कि यह विमान बाड़मेर के भिमडा गांव में क्रैश हुआ है। जोरदार धमाके के साथ लोगों को आग की बड़ी लपटें दिखाई दी हैं। मिग-21 क्रैश की सूचना से गांव में अफरातफरी मच गई और मलबा भी आधा किमी के दायरे में फैल गया। मौके के लिए प्रशासन के आला अधिकारी रवाना हो गए हैं। फिलहाल क्रैश की वजह पता नहीं चली है। यह घटना रात के करीब 9 बजे हुई है।

भारतीय वायुसेना ने मिग एमआई-21 बाइसन विमान को 1960 के दशक में शामिल करना शुरू किया था। भारतीय वायु सेना ने पिछले कुछ वर्षो में विभिन्न हादसों में कई मिग-21 विमान और अन्य विमान खोए हैं। वर्तमान में भारतीय वायुसेना के पास मिग-21 बाइसन के लगभग छह स्क्वाड्रन हैं और एक स्क्वाड्रन में लगभग 18 विमान  होते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad