2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए सपा बसपा के साथ हाथ मिला सकती है। मायावती के साथ जाने की बाबत एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने इशारा किया कि वे पटना में लालू प्रसाद यादव में रैली में मायावती हिस्सा ले सकती हैं। अखिलेश ने कहा कि “ आप लालू जी की रैली तक इंतजार कीजिए, उसमें सब स्पष्ट हो जाएगा, सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को उन्होंने रैली में बुलाया है।”
पटना में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने 27 अगस्त को एक रैली का आयोजन किया है। रैली में उन्होंने कांग्रेस, बसपा और धर्मनिरपेक्ष दलों को बुलाया है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन जारी रहेगा।